राजस्थान सामान्य ज्ञान

q11 जीणमाता का मंदिर किस जिले में है?
उ- सीकर
2. पुष्टिमार्गीय वैष्णव संप्रदाय कीप्रधान पीठ कहाँ है?
उ- नाथद्वारा
3. वल्लभ सम्प्रदाय केप्रवर्तक कौन थे?                
उ. वल्लभाचार्य                                                              
4. जसनाथी संप्रदाय कीप्रधान पीठ कहाँ है?
उ. कतियासर
5. निम्बार्काचार्य द्वारा प्रवर्तित निम्बार्क सम्प्रदाय को किस अन

्य नाम से जाना जाता है?
उ. हंस सम्प्रदाय से
6. ‘बेलि क्रिसन रुक्मणी री’ पुस्तक के लेखक कौन है?
उ. पृथ्वीराज राठौड़
7. पृथ्वीराज रासौ के लेखक चंद बरदाई किस शासक के राजकवि व सामंत थे?
उ. अजमेर के पृथ्वीराज राठौड़ के
8. प्रसिद्ध प्रेमकथा ‘ढोला मारु रा दोहा’ के रचनाकार कौन थे?
उ. कल्लोल
9.
उ. मंडन की
10. चित्तौड़गढ़ दुर्ग को राजस्थान का गौरव एवं गढ़ों का सिरमौर कहा जाता है जिसका निर्माण किस मौर्य शासक ने कराया था?
उ. चित्रागंद मौर्य ने
11. चीनी मिट्टी के बर्तनों पर नीले रंग से चित्रण की कला क्या कहलाती है?
उ. ब्ल्यू पॉटरी
12. पिछवाई पेंटिंग के लिए कौनसा शहर सर्वाधिक प्रसिद्ध है?
उ. नाथद्वारा
13. ऊन को कूट-कूट कर तथा दबा कर बनाए जाने नमदों के लिए कौनसा शहर प्रसिद्ध है?
उ. टौंक
14. चित्तौड़गढ़ जिले का कौनसा गाँव आजम प्रिंट के लिए प्रसिद्ध है?
उ. आकोला
15. नीले व लाल रंग का सर्वाधिक प्रयोग ‘अजरक प्रिंट’ के लिए कौनसा नगर प्रसिद्ध है?
उ. बाड़मेर
16. भैंसलाना किसके खनन के लिए प्रसिद्ध है?
उ. काले संगमरमर के लिए
17. राजस्थान में किस जनजाति के लोगों की जनसंख्या सर्वाधिक है?
उ. मीणा
18. पाबूजी राठौड़ व जीन्दराव खींची के मध्य युद्ध कब हुआ?
उ. 1266 ई में
19. किस लोक देवता का स्मारक मक़बरा नुमा है तथा इसके प्रवेश द्वार पर बिस्मिल्लाह भी अंकित है?
उ. जाहरपीर गोगाजी
20. अभिनव भरताचार्य किस शासक को कहा जाता है?
उ. महाराणा कुंभा को
21. किस किले को भटनेर का किला कहा जाता है?
उ. हनुमानगढ़ किले को
22. मारवाड़ में राठौड़ वंश की स्थापना किसने की?
उ. राव सीहा ने
23. पुष्कर में 19 वीं शताब्दी में बना रंगनाथजी का मंदिर किस शैली में बना है?
उ. दक्षिणात्य शैली में
24. देव सोमनाथ मंदिर किस जिले में स्थित है?
उ. डूंगरपुर जिले में
25. बाड़मेर जिले के किराडू के प्रसिद्ध मंदिरों में सबसे प्रमुख मंदिर कौनसा है?
उ. सोमेश्वर महादेव का
26. राजस्थान में राज्य स्तरीय पशु मेले सबसे से ज्यादा किस जिले में भरते है?
उ. नागौर में
27. एस्बेस्टस के उत्पादन में राज्य का स्थान कौनसा है?
उ. प्रथम
28. धामण, करड एवं अंजन क्या है?
उ. राजस्थान में घास की किस्में
29. ऊँट की खाल पर स्वर्ण युक्त मीनाकारी व चित्रांकन आदि करने की जैसलमेर की बहुआयामी कला का क्या नाम है?
उ. उस्ता कला
30. सबसे पुरानी नहरों में से एक गंग नहर का निर्माण 1927 में फिरोजपुर पंजाब के निकट हुसैनीवाला में सतलज नदी से नहर निकाल कर किसने कराया था?
उ. बीकानेर के राजा गंगासिंह ने
31. खारी नदी किस अपवाह तंत्र का अंग है?
उ. बंगाल की खाड़ी
32. राजस्थान के मेवाड़ राज्य के वो कौन शासक थे जिन्होंने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए पं. मदन मोहन मालवीय को आर्थिक सहयोग दिया?
उ. महाराणा फतहसिंह
33. राजस्थान में प्रथम सहकारी समिति 1905 में कहाँ स्थापित की गई ?
उ. अजमेर जिले के भिनाय में
34. कर्नल जेम्स टॉड ने किस युद्ध को मेवाड़ का थर्मोपॉली कहा था?
उ. हल्दीघाटी युद्ध को
35. कर्नल जेम्स टॉड ने किस युद्ध को मेवाड़ का मेराथन कहा था?
उ. दिवेर युद्ध को
36. उस स्थान का नाम क्या है जहाँ महाराणा प्रताप का 19 जनवरी, 1597 को देहान्त हुआ था तथा जहाँ उनकी समाधि भी स्थित है?
उ. उदयपुर के पास चावण्ड गाँव में
37. महाराणा प्रताप व अकबर की सेना के सेनापति मानसिंह के बीच 21 जून, 1576 को प्रसिद्ध युद्ध कहाँ हुआ था?
उ. नाथद्वारा के निकट हल्दीघाटी में
38. सन् 1957 में स्थापित राजस्थान संगीत नाटक अकादमी कहाँ स्थित है?
उ. जोधपुर में
39. सन् 1957 में स्थापित राजस्थान ललित कला अकादमी कहाँ स्थित है?
उ. जयपुर में
40. सेवण घास राज्य के किस जिले में सर्वाधिक मात्रा में पाई जाती है?
उत्तर- जैसलमेर जिले में
41. हनुमानगढ़ के किले को किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर- भटनेर का किला
42. जंगली मुर्गों के लिए कौनसा अभयारण्य प्रसिद्ध है?
उत्तर- माउण्ट आबू
43. उड़न गिलहरियोंके लिएकौनसा अभयारण्य प्रसिद्ध है?
उत्तर- प्रतापगढ़ जिले का सीता माता अभ्यारण्य
44. राजस्थानी भाषा में प्रकाशित होने वाली पत्रिका ‘जागती जोत’ का प्रकाशक कौन है?
उत्तर- राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर
45. राजस्थान का राज्य पशु क्या है?
उत्तर- चिंकारा
46. नए दामाद के ससुराल में आने पर स्त्रियों द्वारा कौनसे गीत गाए जाते हैं?
उत्तर- पावणा गीत
47. गोरबंद गीत किस क्षेत्र में अत्यंत लोकप्रिय है?
उत्तर- शेखावाटी क्षेत्र
48. ओल्यू गीत कब गाया जाता है?
उत्तर- किसी की याद में
49. राजस्थान की लोक कलाओं, लोक संगीत के संरक्षण, लुप्त हो रही कलाओं की खोज व उनके उन्नयन तथा लोक कलाकारों को प्रोत्साहित कर उनके विकास के लिए प्रयासरत रूपायन संस्थान कहाँ स्थित है?
उत्तर- बोरूंदा-जोधपुर में
50. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान को यूनेस्कों ने विश्व विरासत सूची में शामिल कब किया था?
उत्तर- 1983 में
51. रेगिस्तान का कल्प वृक्ष किसे कहते हैं?
उत्तर- खेजड़ी ( शमी ) को
52. राजस्थान का राज्य पुष्प क्या है?
उत्तर- रोहिड़ा( रिकोमेला अंडूलेटा )
53. किस वृक्ष को राज्य का राज्यवृक्ष कहते हैं?
उत्तर- खेजड़ी ( प्रोसोसिप सिनेरिया )
54. राजस्थान का राज्य पक्षी का दर्जा किसे प्राप्त है?
उत्तर- गोडावण ( क्रायोटीस नाइग्रीसैथ्स ) को
55. घुड़ला पर्व कब मनाया जाता है?
उत्तर- गणगौर से एक दिन पूर्व
56. नागदा का प्राचीन सहस्त्रबाहु मंदिर कहाँ स्थित है?
उत्तर- उदयपुर जिले में कैलाशपुरी के तालाब के किनारे
57. मथानिया सौर ऊर्जा संयंत्र राजस्थान के किस जिले में है?
उत्तर- जोधपुर में
58. राजस्थान की बहुरूपिया कला को विश्व के अनेक राष्ट्रों में प्रदर्शित करने वाले कलाकार का नाम क्या है?
उत्तर- जानकीलाल भांड
59. राजस्थान के सर्वाधिक अनुसूचित जाति जनसंख्या वाले जिले का नाम क्या है?
उत्तर- जयपुर
60. राजस्थान की सबसे लंबी नदी कौनसी है?
उत्तर- चंबल
61. राजस्थान उच्च न्यायालय का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
उत्तर- जोधपुर
62. राज्य में पूर्ण बहाव केआधार पर सबसे लंबी नदी कौनसी है?
उत्तर- बनास
63. राजस्थान की प्रथम महिला मंत्री कौन थी?
उत्तर- श्रीमती कमला बेनीवाल
64. राजस्थान की प्रथम राजस्थानी फिल्म कौनसी बनी थी?
उत्तर- नजराणों
65. राजस्थान का अबुल फजल किसे कहते हैं ?
उत्तर- मुहणोत नैणसी
66. राजस्थान की प्रथम महिला मुख्यमंत्री का नाम क्या है?
उत्तर- श्रीमती वसुंधरा राजे
67. बागड़ के गॉंधी के रूप में किसे जाना जाता है?
उत्तर- भोगीलाल पण्ड्या
68. किस शहर को जलमहलों की नगरी कहा जाता है?
उत्तर- डीग (भरतपुर)
69. राजस्थान का कानपुर किस शहर को कहा जाता है?
उत्तर- कोटा
70. राजस्थान में सर्वाधिक पशु संख्या वाला जिला कौनसा है?
उत्तर- उदयपुर
71. राजस्थान का क्षेत्रफल देश के क्षेत्रफल का कितने प्रतिशत भाग है?
उत्तर-
72. 74 प्रतिशत (लगभग1/10 भाग)
73. किस शहर को राजस्थान का गौरव भी कहा जाता है?
उत्तर- चित्तौड़गढ़
74. किस स्वाधीनता सेनानी को राजस्थान के गॉंधी केनाम से भी जाना जाता है?
उत्तर- गोकुल भाई भट्ट
75. किस दुर्ग को राजस्थान का वैल्लोर कहा जाता है?
उत्तर- भैंसरोड़गढ़ दुर्ग
76. राजस्थान की प्रथम महिला विधान सभाध्यक्ष का नाम क्या है?
उत्तर- सुमित्रा सिंह
77. राजस्थान का सर्वाधिक आर्द्र शहर कौनसा है?
उत्तर- माउण्ट आबू
78. राजस्थान का सर्वाधिक आर्द्र जिला कौनसा है?
उत्तर- झालावाड़
79. राजस्थान राज्य का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर- 30 मार्च
80. लोक कलाओं के संरक्षण केलिए कार्यरत उदयपुर स्थित भारतीय लोक कला मंडल के संस्थापक कौन हैं?
उत्तर- देवीलाल सामर
81. भारत सरकार द्वारा 1986 में स्थापित पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र कहाँ स्थित है?
उ. उदयपुर में
82. सन् 1958 में स्थापित राजस्थान साहित्य अकादमी का मुख्यालय कहाँ है?
उ. उदयपुर में
83. बांकिया से मिलता जुलता वह कौनसा वाद्य है जिसे रण क्षेत्र में बजाया जाता है?
उ. भूँगल या भेरी
84. राजसमंद जिले के किस गाँव में आहाड़ या आयड़ सभ्यता के समकालीन दो टीले प्राप्त हुए हैं?
उ. गिलूण्ड में
85. संत ने जम्भो जी ने किस संप्रदाय की स्थापना की?
उ. विश्नोई
86. भक्त कवयित्री मीरा बाई का जन्मस्थान कहाँ है?
उ. मेड़ता
87. देवी के रतजगे के समय महिलाओं द्वारा गाए जाने वाले गीत या मंत्र क्या कहलाते हैं?
उ. चिरजा
88. अलौकिक शक्ति द्वारा किसी कार्य को करना अथवाकरवा देना क्या कहलाता है?
उ. पर्चा देना
89. श्रद्धालु अपने आराध्य लोकदेवता की सोने, चाँदी, पीतल, ताँबे आदि धातुओं की बनी छोटी प्रतिकृति गले मे बाँधते है जिसे क्या कहते हैं?
उ. नावा या चौकी
90. लोकमानस में सुगनचिड़ी को किस माता का स्वरूप माना जाता है?
उ. आवड़ माता का
91. आवड माता जैसलमेर के किसराजवंश की कुलदेवी थी?
उ. भाटी राजवंश की
92. गलियाकोट, डूंगरपुर में किस मुस्लिम संत की दरगाह है?
उ. फखरुद्दीन की
93. घुड़ला त्यौहार राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र में कब से कब तक मनाया जाता है?
उ. चैत्र कृष्णा अष्टमी से चैत्र शुक्ल तृतीया तक
94. गलता जयपुर में किस संप्रदाय की पीठ है?
उ. रामानुज संप्रदाय की
95. गुरू पूर्णिमा किस माह में आती हैं?
उ. आषाढ़ मास में
96. वैशाख शुक्ल तृतीय को क्या कहते हैं?
उ. आखातीज या अक्षय तृतीया
97. रखड़ी क्या है?
उ. सिर पर पहना जाने वाला आभूषण
98. मौनी अमावस्या के दिन मौन व्रत रखा जाता है यह किस दिन आती है?
उ. माघ अमावस्या के दिन
99. मल्लीनाथ का पशु मेला कहाँ लगता है?उ. तिलवाड़ा, बाड़मेर
100. थेवा कला के लिए कौनसा शहर प्रसिद्ध है?
उ. प्रतापगढ़
101. राज्य के किन जिलों में एक भी नदी नहीं बहती है?
उ. बीकानेर व चुरु
102. राजसमंद जिले का मोलेला गाँव किस कला के लिए प्रसिद्ध है?
उ. टेराकोटा (मिट्टी की मूर्तियां) के लिए
103. ब्लैक पॉटरी के कौनसा नगर प्रसिद्ध है?
उ. कोटा
104. किस लोक देवता को जाहर पीर कहा जाता है?
उ- गोगाजी
105. चूहों की देवी के रूप में प्रसिद्ध है?
उ. करणीमाता देशनोक बीकानेर
106. लांगुरिया गीत किस मंदिर में गाए जाते हैं?
उ. केलादेवी मंदिर करौली में
107. कौनसा मेला आदिवासियोंके कुंभ के रूप में जानाजाता है?
उ. वेणेश्वर मेला डूंगरपुर
108. गालव ऋषि के आश्रम के रूप में राजस्थान का कौनसा तीर्थ स्थित जाना जाता है?
उ. गलता जी जयपुर
109. रुणीजा गाँव में कौनसे लोक देवता का मंदिर है?
उ. बाबा रामदेवजी
110. सालासर बालाजी का धाम किस जिले में है?
उ. चुरू जिले में
111. कौनसे जैन तीर्थंकर को उदयपुर जिले के आदिवासी काला बाबा के नाम से पूजते हैं?
उ. ऋषभदेव को
112. किस नागवंशीय जाट लोकदेवता ने मेर लुटेरों से गाय छुडाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी?
उ. तेजाजी ने
113. राणी सती माता-झुंझुनूं का वास्तविक नाम क्या था?
उ. नारायणी
114. आईमाता ( बिलाडा-जोधपुर) किस लोकदेवता की शिष्या थी?
उ. रामदेव जी की
115. राजसमंद झील के किनारे नौ-चौकी पाल पर किस लोक देवी का मंदिर बना है?
उ. घेवर माता का
116. कौनसे लोकदेवता राजस्थान के गाँव गाँव में भूमि रक्षक देवता के रूप में पूजे जाते हैं?
उ. भोमिया जी
117. शीतला माता का प्रसिद्ध मंदिर कहाँ स्थित है?
उ. चाकसू जयपुर में
118. लोकदेवता हड़बूजी किस शासक के समकालीन थे?
उ. राव जोधा के
119. लोक देवता तेजाजी की घोड़ी का नाम क्या था?
उ. लीलड़ी
120. देवनारायण जी की फड़ किस जाति के भोपों द्वारा बाँची जाती है?
उ. गुर्जर जाति के द्वारा

अन्य महत्वपूर्ण

१.फाइबर टू होम सेवा में सबसे पहले कहा पर शुरू की गई है ।
उतर: अजमेर
२.देश का पहला डाटा स्टेट सेंटर कहा पर खोला गया है ।
उतर: जयपुर
३.फर्स्ट लेडी प्रेसिडेंटउपन्यास किसने लिखा ।
उतर: इन्द्रदान रत्नू
४.दिसम्बर २०१० में किस राज्य की विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त करने की मांग को केंद्र ने अस्वीकार कर दिया ।
उतर: राजस्थान
५.राजस्थान की पहली हाईटेक पंचायत बनी हाई ।
उतर: बुडानिया ग्राम पंचायत
६. यूजीसी की नेक टीम ने प्रदेश के किस कॉलेज को ए ग्रेड सर्टिफिकेट दिया हाई ।
उतर: श्री कल्याण कॉलेज,सीकर
७.विज आई किस संगठन द्वारा शुरू किया गया एक वेबपोर्टल है।
उतर : सीवीसी
८. निजी दूरसंचार कंपनी जो देश में ३ जी सेवा शुरू करने वाली पहली कंपनी है ।
उतर: टाटा डोकोमो
९. उतराखंड में किस पशु को राज्य का वन्य पशु घोषित किया है ।
उतर: कस्तूरी मृग
१०. विकिलीक्स का मुख्यालय कहा पर है ।
उतर : स्वीडन में
११. राजस्थान वित विभाग के वर्तमान में मुख्य सचिव कौन है ।
उतर: सीके मैथ्यू
१२. विधानसभा उपाध्यक्ष कौन है ।
उतर: रामनारायण मीणा
१३. डीआईएन का पूरा नाम क्या है ।
उतर: डोक्युमेंट आईडेटिफिकेशन नंबर
१४. मेवाड़ के राजचिह्न में अंकित हिया ।
उतर: राजपूत भील
१५. किस स्थान से राजस्थान में शंख लिपि के प्रमाण बहुतायत में मिले है ।
उतर : विराट नगर (जयपुर)
१६. किस सभ्यता में मछली पकड़ने के लिए कांटे का उपयोग किया जाता था ।
उतर : गणेश्वर सभ्यता
१७.बालाथल सभ्यता किस जिले में स्थित है ।
उतर : उदयपुर
१८. बडली स्तूप किस धर्म सेसम्बंधित है ।
उतर: जैन धर्म
१९. कौनसा मुग़ल इतिहासकार हल्दीघाटी के युद्ध में मौजूद था ।
उतर : बेन्दायुनी
२०. शासको के यशोगाथा साक्ष्य कहलाते है ।
उतर: प्रशस्ति पत्र
२१.मालवा के सुल्तान महमूद खिलजी और गुजरात के सुल्तान कुतुब्दीन से सम्बंधित संधि है ।
उतर:चांपानेर संधि
२२. दूसरा जवाहरलाल नेहरु जनता किसे कहती थी ।
उतर: प.जुगलकिशोर चतुर्वेदी
२३.धुरमेडी का सम्बन्ध किस लोकदेवता से है ।
उतर: गोगाजी
२४. गडगच्च देवालय कहा स्थित है ।
उतर : बारा
२५. झिलमिल दाहा कहा स्थित है ।
उतर : अलवर
२६.मवेशी के विक्रय के समय वसूली जाने वाली लंग को कहते है ।
उतर: सिंगोदी
२७.किस वृक्ष को आदिवासियों का हरा सोना कहा जाता है ।
उतर: बांस
२८.खंगारोतो की कुलदेवी है ।
उतर: ज्वालामाता
२९.चरणदास पंथ की प्रधान पीठ स्थित है ।
उतर: दिल्ली
३०.डांडिया नृत्य कहा का प्रसिद्ध है ।
उतर: मारवाड़
३१.फुसे खां का सम्बन्ध किस लोकगायन शैली से है --
उतर: लंगा
३२.जूनागढ़ प्रशसित के रचियता है ।
उतर: जइला
३३. वन्दे मातरम योजना का सम्बन्ध है ।
उतर: निशुल्क जाँच
३४.भुंगल है ।  
उतर: वाध्य यंत्र
३५.निमाड़ी उप बोली राज्य के किस क्षेत्र में बोली जाती है ।
उतर: हाडौती
३६.वीर रसात्यक काव्य को कहते है ।
उतर : वेलि
३७.हय हय प्रदेश है ।
उतर: हाडौती
३८.लहरिया की धारियों का एक दुसरे को कटना कहलाता है
उतर : मोढडा
३९.आदित्य मिशन का सम्बन्ध है ।
उतर: सूर्य से
४०.योगेश्वर दत का सम्बन्ध किस खेल से है
उतर: कुश्त

राजस्थान


1 राजस्‍थान का प्रवेश द्वार किसे कहा जाता है    ------------             -  भरतपुर
2 महुआ के पेङ पाये जाते है      ---------                                      उदयपुर व चितैङगढ
3 राजस्‍थान में छप्‍पनिया अकाल किस वर्ष पङा    -----------             1956 वि स
4 राजस्‍थान में मानसून वर्षा किस दिशा मे बढती है     ----------         दक्षिण पश्चिम से उत्‍तर पूर्व
5 राजस्‍थान में गुरू शिखर चोटी की उचाई कितनी है    ----------          1722 मीटर
6 राजस्‍थान में किस शहर को सन सिटी के नाम से जाना जाता है  ---    जोधपुर को
7 राजस्‍थान की आकति है     -                                                   विषमकोण चतुर्भुज
8 राजस्‍थान के किस जिले का क्षेत्रफल सबसे ज्‍यादा है    ----------       जैसलमेर
9 राज्‍य की कुल स्‍थलीय सीमा की लम्‍बाई है   -----------                   5920 किमी
10 राजस्‍थान का सबसे पूर्वी जिला है    -                                       धौलपुर
11 राजस्‍थान का सागवान कौनसा वक्ष कहलाता है   ----------             रोहिङा
12 राजस्‍थान के किसा क्षेत्र में सागौन के वन पाये जाते है   -                दक्षिणी
13 जून माह में सूर्य किस जिले में लम्‍बत चमकता है    -------            बॉसवाङा
14 राजस्‍थान में पूर्ण मरूस्‍थल वाले जिलें हैंा     ---------                  जैसलमेर, बाडमेर
15 राजस्‍‍थान के कौनसे भाग में सर्वाधिक वर्षा होती है    ----------        दक्षिणी-पूर्वी
16 राजस्‍थान में सर्वाधिक तहसीलोंकी संख्‍या किस जिले में है   -------   जयपुर
17 राजस्‍थान में सर्वप्रथम सूर्योदय किस जिले में होता है    -------        धौलपुर
18 उङिया पठार किस जिले में स्थित है---------                                सिरोही
19 राजस्‍थान में किन वनोंका अभाव है -----------                             शंकुधारी वन
20 राजस्‍थान के क्षेत्रफल का कितना भू-भाग रेगिस्‍तानी है -------           लगभग दो-तिहाई
21 राजस्‍थान के पश्चिम भाग में पाये जाने वाला सर्वाधिक विषैला सर्प-----पीवणा सर्प
22 राजस्‍थान के पूर्णतया वनस्‍पतिरहित क्षेत्र ------------                     समगॉव (जैसलमेर)
23 राजस्‍थान के किस जिले में सूर्यकिरणों का तिरछापन सर्वाधिक होता है---- -श्रीगंगानगर
24 राजस्‍थान का क्षेतफल इजरायल से कितना गुना है- ----------          17 गुना बङा है
25 राजस्‍थान की 1070 किमी लम्‍बी पाकिस्‍तान से लगीसिमा रेखा का नाम -------रेडक्लिफ रेखा
26 कर्क रेखा राजस्‍थान केकिस जिले से छूती हुई गुजरती है------------ डूंगरपुर व बॉसवाङा से होकर
27 राजस्‍थान में जनसंख्‍या की द़ष्टि से सबसे बङा जिला  -----              जयपुर
28 थार के रेगिस्‍तान के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत राजस्‍थान में है---- 58 प्रतिशत
29 राजस्‍थान के रेगिस्‍तान में रेत के विशाल लहरदार टीले को क्‍या कहते है--- धोरे
30 राजस्‍थान का एकमात्र जीवाश्‍म पार्क स्थित है  --------                     आकलगॉव (जैसलमेर)
 
31. मारवाड का प्रताप किसे माना जाता हैं?-                    चन्द्रसेन
32. राजस्थान में किसान आन्दोलन का जनक माना जाता है? -  विजय सिंह पथिक
33. उत्तर भारत का एकमात्र रावण मंदिर कहाँ है ? ----जोधपुर
34. राजस्थान की मीरा बाई की जन्मभूमि है ----मेडता सिटी
35. राजस्थान में भक्ति आन्दोलन प्रारम्भ करने का श्रेय किसे जाता है ----घन्नाजी
36. राजस्थान के किस लोकदेवताने मुस्लिम आक्रमणकारी महमूद गजनवी के साथ युद्व किया था -----गोगा जी
37. ढोल नृत्य किस क्षैत्र में किया जाता है ---------जालौर
38. राजस्थान का शासन सचिवालय कहॉ स्थित है ? --------जयपुर
39. राजस्थान संगीत नाटक अकादमी कहाँ स्थित है ?-- जोधपुर
40. एशिया की सबसे बडी ऊन की मण्डी कहा लगती हैं ?--------- बीकानेर
41. राजस्थान का सबसे प्राचीन संगठित उद्योग हैं ? -----सूती वस्त्रउद्योग
42. राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केंन्द्र कहाँ स्थित हैं ?--------- सेवर (भरतपुर)
43. एनाल्स एण्ड एण्टीक्यूटिज आफ राजस्थान के रचियता हैं--- कर्नल जेम्स टॉड
44. हम्मीरो रासो किस भाषा का ग्रंथ हैं ? ---------संस्कृत
45. राजस्थान का प्रथम साईन्स एवं मेडिकल विश्वविद्यालय कहाँ हैं ?-------- जयपुर


राजस्थान की नदियां




चम्बल नदी - 
इस नदी का प्राचीन नाम चर्मावती है। कुछ स्थानों पर इसे कामधेनु भी कहा जाता है। यह नदी मध्य प्रदेश के मऊ के दक्षिण में मानपुर के समीप जनापाव पहाड़ी (६१६ मीटर ऊँची) के विन्ध्यन कगारों के उत्तरी पार्श्व से निकलती है। अपने उदगम् स्थल से ३२५ किलोमीटर उत्तर दिशा की ओर एक लंबे संकीर्ण मार्ग से तीव्रगति से प्रवाहित होती हुई चौरासीगढ़ के समीप राजस्थान में प्रवेश करती है। यहां से कोटा तक लगभग ११३ किलोमीटर की दूरी एक गार्ज से बहकर तय करती है। चंबल नदी पर भैंस रोड़गढ़ के पास प्रख्यात चूलिया प्रपात है। यह नदी राजस्थान के कोटा, बून्दी, सवाई माधोपुर व धौलपुर जिलों में बहती हुई उत्तर-प्रदेश के इटावा जिले मुरादगंज स्थान में यमुना में मिल जाती है। यह राजस्थान की एक मात्र ऐसी नदी है जो सालोंभर बहती है। इस नदी पर गांधी सागर, राणा प्रताप सागर, जवाहर सागर और कोटा बैराज बांध बने हैं। ये बाँध सिंचाई तथा विद्युत ऊर्जा के प्रमुख स्रोत हैं। चम्बल की प्रमुख सहायक नदियों में काली, सिन्ध, पार्वती, बनास, कुराई तथा बामनी है। इस नदी की कुल लंबाई 965 किलोमीटर है। यह राजस्थान में कुल ३७६ किलोमीटर तक बहती है। 




काली सिंध - 


यह चंबल की सहायक नदी है। इस नदी का उदगम् स्थल मध्य प्रदेश में देवास के निकट बागली गाँव है कुध दूर मध्य प्रदेश में बहने के बाद यह राजस्थान के झालावाड़ और कोटा जिलों में बहती है। अंत में यह नोनेरा (बरण) गांव के पास चंबल नदी में मिल जाती है। इसकी कुल लंबाई २७८ किलोमीटर है। आहू, उजाड, नीवाज, परवन इसकी सहायक नदिया  है।




बनास नदी - 


बनास एक मात्र ऐसी नदी है जो संपूर्ण चक्र राजस्थान में ही पूरा करती है। बनअआस अर्थात बनास अर्थात (वन की आशा) के रुप में जानी जाने वाली यह नदी उदयपुर जिले के अरावली पर्वत श्रेणियों में कुंभलगढ़ के पास खमनौर की पहाड़ियों से निकलती है। यह नाथद्वारा, कंकरोली, राजसमंद और भीलवाड़ा जिले में बहती हुई टौंक, सवाई माधोपुर के पश्चात रामेश्वरम के नजदीक (सवाई माधोपुर) चंबल में गिर जाती है। इसकी लंबाई लगभग ४८० किलोमीटर है। इसकी सहायक नदियों में बेडच, कोठरी, मांसी, खारी, मुरेल व धुन्ध है। (i )बेडच नदी १९० किलोमीटर लंबी है तथा गोगंडा पहाड़ियों (उदयपुर) से निकलती है। (ii )कोठारी नदी उत्तरी राजसामंद जिले के दिवेर पहाड़ियों से निकलती है। यह १४५ किलोमीटर लंबी है तथा यह उदयपुर, भीलवाड़ा में बहती हुई बनास में मिल जाती है।(iii) खारी नदी ८० किलोमीटर लंबी है तथा राजसामंद के बिजराल की पहाड़ियों से निकलकर देवली (टौंक) के नजदीक बनास में मिल जाती है। 



बाणगंगा - 

इस नदी का उदगम् स्थल जयपुर की वैराठ की पहाड़ियों से है। इसकी कुल लंबाई ३८० किलोमीटर है तथा यह सवाई माधोपुर, भरतपुर में बहती हुई अंत में फतेहा बाद (आगरा) के समीप यमुना में मिल जाती है। इस नदी पर रामगढ़ के पास एक बांध बनाकर जयपुर को पेय जल की आपूर्ति की जाती है। 



पार्वती नदी - 

यह चंबल की एक सहायक नदी है। इसका उदगम् स्थल मध्य प्रदेश के विंध्यन श्रेणी के पर्वतों से है तथा यह उत्तरी ढाल से बहती है। यह नदी करया हट (कोटा) स्थान के समीप राजस्थान में प्रवेश करती है और बून्दी जिले में बहती हुई चंबल में गिर जाती है। 


गंभीरी नदी - 

११० किलोमीटर लंबी यह नदी सवाई माधोपुर की पहाड़ियों से निकलकर करौली से बहती हुई भरतपुर से आगरा जिले में यमुना में गिर जाती है। 



लूनी नदी - 

यह नदी अजमेर के नाग पहाड़-पहाड़ियों से निकलकर नागौर की ओर बहती है। यह जोधपुर, बाड़मेर और जालौर में बहती हुई यह गुजरात में प्रवेश करती है। अंत में कच्छ की खाड़ी में गिर जाती है। लूनी नदी की कुल लंबाई ३२० किलोमीटर है। यह पूर्णत: मौसमी नदी है। बलोतरा तक इसका जल मीठा रहता है लेकिन आगे जाकर यह खारा होता जाता है। इस नदी में अरावली श्रृंखला के पश्चिमी ढाल से कई छोटी-छोटी जल धाराएँ, जैसे लालरी, गुहिया, बांड़ी, सुकरी जबाई, जोजरी और सागाई निकलकर लूनी नदी में मिल जाती है। इस नदी पर बिलाड़ा के निकट का बाँध सिंचाई के लिए महत्वपूर्ण है। 


मादी नदी - 

यह दक्षिण राजस्थान मुख्यत: बांसबाड़ा और डूंगरपुर जिले की मुख्य नदी है। यह मध्य प्रदेश के धार जिले में विंध्यांचल पर्वत के अममाऊ स्थान से निकलती है। उदगम् से उत्तर की ओर बहने के पश्चात् खाछू गांव (बांसबाड़ा) के निकट दक्षिणी राजस्थान में प्रवेश करती है। बांसबाड़ा और डूंगरपूर में बहती हुई यह नदी गुजरात में प्रवेश करती है। कुल ५७६ किलोमीटर बहने के पश्चात् यह खम्भात की खाड़ी में गिर जाती है। इसकी प्रमुख सहायक नदियों में सोम, जाखम, अनास, चाप और मोरन है। इस नदी पर बांसबाड़ा जिले में माही बजाज सागर बांध बनाया गया है। 


धग्धर नदी - 

यह गंगानगर जिले की प्रमुख नदी है। यह नदी हिमालय पर्वत की शिवालिक श्रेणियों से शिमला के समीप कालका के पास से निकलती है। यह अंबाला, पटियाला और हिसार जिलों में बहती हुई राजस्थान के गंगानगर जिले में टिब्वी के समीप उत्तर-पूर्व दिशा में प्रवेश करती है। पूर्व में यह बीकानेर राज्य में बहती थी लेकिन अब यह हनुमानगढ़ के पश्चिम में लगभग ३ किलोमीटर दूर तक बहती है।
हनुमानगढ़ के पास भटनेर के मरुस्थलीय भाग में बहती हुई विलीन हो जाती है। इस नदी की कुल लंबाई ४६५ किलोमीटर है। इस नदी को प्राचीन सरस्वती के नाम से भी जाना जाता है।



काकनी नदी - 

इस नदी को काकनेय तथा मसूरदी नाम से भी बुलाते है। यह नदी जैसलमेर से लगभग २७ किलोमीटर दूर दक्षिण में कोटरी गाँव से निकलती है। यह कुछ किलोमीटर प्रवाहित होने के उपरांत लुप्त हो जाती है। वर्षा अधिक होने पर यह काफी दूर तक बहती है। इसका पानी अंत में भुज झील में गिर जाता है। 



सोम नदी - 

उदयपुर जिले के बीछा मेड़ा स्थान से यह नदी निकलती है। प्रारंभ में यह दक्षिण-पूर्व दिशा में बहती हुई डूंगरपूर की सीमा के साथ-साथ पूर्व में बहती हुई बेपेश्वर के निकट माही नदी से मिल जाती है। 

जाखम - 

यह नदी सादड़ी के निकट से निकलती है। प्रतापगढ़ जिले में बहती हुई उदयपुर के धारियाबाद तहसील में प्रवेश करती है और सोम नदी से मिल जाती है। 

साबरमती - 

यह गुजरात की मुख्य नदी है परंतु यह २९ किलोमीटर राजस्थान के उदयपुर जिले में बहती है। यह नदी पड़रारा, कुंभलगढ़ के निकट से निकलकर दक्षिण की ओर बहती है। इस नदी की कुल लंबाई ३१७ किलोमीटर है।



कांतली नदी - 

सीकर जिले के खंडेला पहाड़ियों से यह नदी निकलती है। यह मौसमी नदी है और तोरावाटी उच्च भूमि पर यह प्रवाहित होती है। यह उत्तर में सींकर व झुंझुनू में लगभग १०० किलोमीटर बहने के उपरांत चुरु जिले की सीमा के निकट अदृश्य हो जाती है।

साबी नदी -


यह नदी जयपुर जिले के सेवर पहाड़ियों से निकलकर मानसू, बहरोड़, किशनगढ़, मंडावर व तिजारा तहसीलों में बहने के बाद गुडगाँव (हरियाणा) जिले के कुछ दूर प्रवाहित होने के बाद पटौदी के उत्तर में भूमिगत हो जाती है।


राजस्‍थान का भौगोलिक स्‍वरूप

राजस्‍थान के प्राक़तिक विभाग
1 पूर्वी राजस्‍थान – जयपुर, दौसा, अलवर, धौलपुर, सवाई माधोपुर, भरतपुर, टोंक, सीकर, अजमेर व करौली
2 दक्षिण-पूर्वी राजस्‍थान – कोटा, बारां, बूंदी एवं झालावाङ
3 दक्षिण राजस्‍थान – उदयपुर, राजसमंद, भीलवाङा, चितौङगढ, डूंगरपुर व बांसवाङा
4 पश्चिमी राजस्‍थान – जैसलमेर, नारौग, जोधपुर, बाङमेर, जालौर, सिरोही व पाली
5 उत्‍तरी राजस्‍थान – बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ व चुरू

**********************
राजस्‍थान की प्रमुख नदियों का वर्गीकरण
1 अरब सागर की ओर बहने वाली नदियां – लूणी, माही, सोम, जाखम, साबरमती व प बनास
2 गंगा-यमुना दोआब की ओर बहने वाली नदियां – चम्‍बल, बनास, काली सिन्‍ध, कोठारी, खारी, मेज, मोरेल, बाणगंगा और गम्‍भीर
3 आन्‍तरिक प्रवाह वाली नदियां – घग्‍घर, सोता-साहिबी, काकणी, मेढां, खण्‍डेर, कांटली नदी

****************
राज्‍य की प्रमुख नदियों की लम्‍बाई

1 माही नदी – 576 किमी
2 लूणी नदी – 320 किमी
3 चम्‍बल नदी – 966 किमी
4 बाणगंगा नदी – 380 किमी
5 कोठारी नदी – 145 किमी

***********
राजस्‍थान की झीलों का वर्गीकरण

1 मीठे पानी की झीलें – जयसमंद, राजसमंद, पिछोला, आनासागर, फतेहसागर, उदयसागर, उम्‍मेदसागर, फांयसागर, गैब सागर, सिलीसेढ, कोलायत, पुष्‍कर, बालसमन्‍द, नक्‍की व नवलखा आदि
2 खारे पानी की झीलें – सांभर, पचपद्रा, डीडवाना, फलौदी, कावोद, लूणकरणसर, कछेर व तालछापर

****************
राजस्‍थान में वर्षा जल संग्रहण के उपाय

1 टांका – ये सामान्‍यत चूना, ईंट, पत्‍थर से मकानों के तलघर में बने हुए छोटे हौज होते है, यह पानी पीने के काम लिया जाता है
2 खङीन – मरूस्‍थली भागों में यह एक मंद ढाल वाला ढालू मैदान होता है, पानी सूखने के बाद इसकी दलदली मिट्टी मे रबी की फसल बोई जाती है
3 बाबङियां – बावङियों का निर्माण गांवों या शहरों के समीप किया जाता है जिनमें वर्षा का पानी इकट्ठा होता रहता है,
4 नाडी – ये छोटे-छोटे कच्‍चे तालाब होते हे तथा गांव के बाहर निचले किनारे पर बनाये जाते है
5 सागर व तालाब – इनके जल का उपयोग सिंचाई के लिए किया जाता है

*****************
राजस्‍थान के प्रमुख जल प्रपात
1 चूलिया जल प्रपात – चम्‍बल नदी
2 भीमताल जल प्रपात – मांगली नदी

***************
राजस्‍थान की नदियों के उपनाम
1 चम्‍बल नदी – उप नाम कामधेनु, चर्मण्‍वती
2 बाणगंगा – अर्जुन की गंगा
3 बनास – वन की आशा
4 घग्‍घर – म़त नदी
5 माही – बागङ की गंगा

राजस्‍थान का भौगोलिक स्‍वरूप


  • राजस्‍थान का नामकरणकर्ता  –  कर्नल जेम्‍स टॉड
  • राजस्‍थान की स्थिति  –  राजस्‍थान भारत के उत्‍तरी-पश्चिमी भाग में 23’’ 3’ उत्‍तरी अक्षांश से 30’’ 12’ उत्‍तरी अक्षांश तथा 69’’ 30’ पूर्वी देशान्‍तर से 78’’ 17’ पूर्वी देशान्‍तर के बीच स्थित है
  • क्षेत्रफल  – 342239 वर्ग किमी
  • राजस्‍थान के सीमावर्ती राज्‍य
  • पूर्वी सीमा पर  -  उत्‍तर प्रदेश
  • उत्‍तरी सीमा पर  - पंजाब व हरियाणा
  • दक्षिणी सीमा पर  - गुजरात
  • सर्वाधिक सीमा वाल पङोसी राज्‍य  - मध्‍य प्रदेश
  • न्‍यूनतम सीमा वाल पङोसी राज्‍य  -  पंजाब
  • राज्‍य से लगने वालीं  अन्‍तराष्‍टीय सीमा  -  पाकिस्‍तान
  • पाकिस्‍तान से सीमा से लगने वाले जिल  -  श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर व बाङमेर
  • राज्‍य में पाकिस्‍तान की सीमा का प्रारम्‍भ स्‍थान  -  हिन्‍दुमलकोट (श्रीगंगानगर)
  • क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बङा जिला   -   जैसलमेर 
  • क्षेत्रफल के आधार पा सबसे छोटा जिला   -   धौलपुर
  • राज्‍य में जिले   -   33 जिलें
  • उपखण्‍ड   -   188 (2005)
  • सम्‍भागों की संख्‍या  -   7
  • देश में सर्वप्रथम पंचायती राज का श्रीगणेश करने वाला जिला   -  नागौर
  • राजस्‍थान की भाषा   -   हिन्‍दी व राजस्‍थानी
  • राजधानी   -   जयपुर (1727 में सवाई जयसिंह द्वारा स्‍थापि


राजस्‍थान के प्राक़तिक विभाग
1 पूर्वी राजस्‍थान – जयपुर, दौसा, अलवर, धौलपुर, सवाई माधोपुर, भरतपुर, टोंक, सीकर, अजमेर व करौली
2 दक्षिण-पूर्वी राजस्‍थान – कोटा, बारां, बूंदी एवं झालावाङ
3 दक्षिण राजस्‍थान – उदयपुर, राजसमंद, भीलवाङा, चितौङगढ, डूंगरपुर व बांसवाङा
4 पश्चिमी राजस्‍थान – जैसलमेर, नारौग, जोधपुर, बाङमेर, जालौर, सिरोही व पाली
5 उत्‍तरी राजस्‍थान – बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ व चुरू


राजस्‍थान की प्रमुख नदियों का वर्गीकरण
1 अरब सागर की ओर बहने वाली नदियां – लूणी, माही, सोम, जाखम, साबरमती व प बनास
2 गंगा-यमुना दोआब की ओर बहने वाली नदियां – चम्‍बल, बनास, काली सिन्‍ध, कोठारी, खारी, मेज, मोरेल, बाणगंगा और गम्‍भीर
3 आन्‍तरिक प्रवाह वाली नदियां – घग्‍घर, सोता-साहिबी, काकणी, मेढां, खण्‍डेर, कांटली नदी

राज्‍य की प्रमुख नदियों की लम्‍बाई

1 माही नदी – 576 किमी
2 लूणी नदी – 320 किमी
3 चम्‍बल नदी – 966 किमी
4 बाणगंगा नदी – 380 किमी
5 कोठारी नदी – 145 किमी

राजस्‍थान की झीलों का वर्गीकरण
1 मीठे पानी की झीलें – जयसमंद, राजसमंद, पिछोला, आनासागर, फतेहसागर, उदयसागर, उम्‍मेदसागर, फांयसागर, गैब सागर, सिलीसेढ, कोलायत, पुष्‍कर, बालसमन्‍द, नक्‍की व नवलखा आदि
2 खारे पानी की झीलें – सांभर, पचपद्रा, डीडवाना, फलौदी, कावोद, लूणकरणसर, कछेर व तालछापर


राजस्‍थान में वर्षा जल संग्रहण के उपाय

1 टांका – ये सामान्‍यत चूना, ईंट, पत्‍थर से मकानों के तलघर में बने हुए छोटे हौज होते है, यह पानी पीने के काम लिया जाता है
2 खङीन – मरूस्‍थली भागों में यह एक मंद ढाल वाला ढालू मैदान होता है, पानी सूखने के बाद इसकी दलदली मिट्टी मे रबी की फसल बोई जाती है
3 बाबङियां – बावङियों का निर्माण गांवों या शहरों के समीप किया जाता है जिनमें वर्षा का पानी इकट्ठा होता रहता है,
4 नाडी – ये छोटे-छोटे कच्‍चे तालाब होते हे तथा गांव के बाहर निचले किनारे पर बनाये जाते है
5 सागर व तालाब – इनके जल का उपयोग सिंचाई के लिए किया जाता है


राजस्‍थान के प्रमुख जल प्रपात
1 चूलिया जल प्रपात – चम्‍बल नदी
2 भीमताल जल प्रपात – मांगली नदी


राजस्‍थान की नदियों के उपनाम
1 चम्‍बल नदी – उप नाम कामधेनु, चर्मण्‍वती
2 बाणगंगा – अर्जुन की गंगा
3 बनास – वन की आशा
4 घग्‍घर – म़त नदी
5 माही – बागङ की गंगा